रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 फरवरी। छाल क्षेत्र के हाटी में फर्नीचर व्यापारी के घर पांच हथियार बंद डकैतों के प्रवेश और हमले के बाद लोगों के जाग जाने के कारण डकैती में असफल आरोपियों में से चार लोगों को पुलिस ने जंगल में छिपे होने के दौरान दबिश देकर धर दबोचा है। पुलिस ने इसके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 13 फरवरी की रात्रि 1 बजे ग्राम हाटी में रहने वाले फर्नीचर कारोबारी प्रदीप अग्रवाल के घर डकैती की प्रयोजन से धारदार हथियार के साथ 5 बदमाश घुस गए और घर में मौजूद वृद्ध महिला के ऊपर लूट के इरादे से जानलेवा हमला किया। अपनी मां की आवाज सुनकर प्रदीप अग्रवाल दूसरे कमरे से बाहर निकल कर आये जिस पर भी अज्ञात हमलावरों द्वारा लाठी, डंडा से हमला किया गया। एकाएक घर के लोग के जाग जाने से अज्ञात हथियारबंध डकैत घटना को अंजाम देने में असफल रहे और भाग खड़े हुए। घटना की सूचना प्रदीप अग्रवाल द्वारा डायल 112 और थाना छाल को दिया गया।
पुलिस टीम हाटी जंगल और आसपास क्षेत्र में अज्ञात डकैतों की पतासाजी में जुट गई। शीघ्र ही हाटी जंगल में छिपे 4 बदमाशों को पुलिस टीम हिरासत में ली जिसमें एक नाबालिग तथा 3 युवक है। पूछताछ में आरोपी संजीत सारथी, रथ लाल चौहान, संजीव कुमार राठिया सभी युवक एक ही गांव के हैं, एक इनका एक साथी जो घटना में शामिल था, वह भाग गया है। लूटपाट के इरादे से योजना बनाकर अपने गांव से मोटर सायकल पर हाटी आना बताये।
आरोपी रतन लाल चौहान से एक लोहे का टंगिया, आरोपी संजीव कुमार राठिया से एक लोहे का रॉड तथा आरोपी संजीत सारथी से बिना नंबर एच.एफ. डीलक्स मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। फरार आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।


