रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 फरवरी। पूर्वांचल क्षेत्र के जामगांव क्षेत्र के निवासियों ने सोमवार को कलेक्टर के दरबार में लगाई हाजरी बताइए अपनी समस्या बताए और कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।
कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जामगांव और मनवा पाली के मुख्य मार्ग में स्थित सरकारी शराब की दुकान जामगांव तहसील जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ जो एमएसपी स्टील प्लांट मोना पाली और जामगांव के मुख्य मार्ग पर स्थित है जिस मार्ग में स्कूल के बच्चे और बड़ी संख्या पर लोगों का आना जाना होता है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मुख्य मार्ग में सरकारी शराब की दुकान होने के कारण सभी को परेशानी उठानी पड़ रही है जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं व स्कूल के बच्चों को बहुत सारे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शराब की दुकान मुख्यमार्ग में स्थित होने के कारण बड़ी संख्या में कम उम्र के युवा वर्ग शराब का सेवन और प्रेरित हो रहे हैं। जिसमें स्कूल के सभी बच्चे उसी मार्ग से रोज स्कूल जाते हैं जहां शराबी लोग रोड किनारे शराब का सेवन करते रहते हैं जिससे बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है।
सडक़ किनारे होने से दुर्घटना के कारण कहीं स्थानीय लोगों की शराब की दुकान के सामने सडक़ दुर्घटना से मृत्यु भी हो चुकी है।
एमएसपी स्टील प्लांट के गेट के सामने होने के कारण बड़ी संख्या मजदूर वर्ग रोज काम से वापस लौटते समय मजदूरी से कमाए गए पैसों का शराब सेवन के लिए करने के लिए सभी पैसों को खर्च करदेते हैं, और शराब सेवन करके घर आकर गाली-गलौज करते हैं। सडक़ किनारे होने के कारण शराबियों द्वारा शराब सेवन करके आने जाने वाले लोगों से गाली-गलौज व लड़ाई लूटपाट भी की वारदात भी होते रहती है।


