रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 फरवरी। नवगठित सारंगढ़ जिले की बरमकेला पुलिस ने पड़ोसी प्रान्त ओडिशा से कार में गांजा की तस्करी कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने अपने हत्थे चढ़ाते हुए उनके पास से 30 पैकेट मादक पदार्थ जब्त किया गया है। उक्त मामला बरमकेला थाना क्षेत्र का है।
बरमकेला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा की तरफ से भारी मात्रा में गांजा परिवहन हो रहा है। जिसके बाद बरमकेला थाना के निरीक्षक आर.एन. साय, आर. विजय यादव, आर. दिनेश चौहान, आर. मिनकेतन पटेल, आर. रविन्द्र इनसेना, आर. दिगम्बर पटेल द्वारा आरोपी राधाकांत शिका पिता शुरू शिका उम्र 38 वर्ष निवासी बिशीपाली सरगीबहाल थाना पदमपुर जिला बरगढ ओडिशा, सुरेन्द्र बिशी (40)बरपाली जिला बरगढ़ ओडिशा को ग्राम चांटीपाला अटल चौक के पास कार को घेराबंदी करते हुए रोककर कार को चेक करने पर कार के नीचे गुप्त चेम्बर में भरा 30 पैकेट मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते मिला जिसकी कीमत 1.50 लाख बताई जा रही है। पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की विधिवत कार्रवाई कर जब्ती की गई, तथा आरोपी के सिल्वर रेनाल्ट कार को भी जब्त किया गया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


