रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 फरवरी। फरार आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई में एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर थाना भूदेवपुर पुलिस द्वारा लूट के फरार आरोपी पण्डा उर्फ परमेश्वर साहू (29) टुडकुमुडा सहदेवपाली थाना जुटमिल रायगढ़ को जूटमिल क्षेत्र में दबिश देकर पकड़ा गया है।
आरोपी अपने तीन साथियों के साथ 4 नवंबर 2020 की रात्रि चारभाठा कांशीचुआ के बीच छोटी पुलिया के पास एक बाइक सवार को हथियार दिखाकर मोबाइल और नकदी रकम लूटपाट किये थे। अज्ञात आरोपियों पर लूट का अपराध (अपराध क्रमांक धारा 392 भादवि) दर्ज कर भूपदेवपुर पुलिस आरोपी पण्डा उर्फ परमेश्वर साहू के साथियों को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। आरोपी पण्डा उर्फ परमेश्वर साहू घटना के बाद से फरार था ।
जिसकी गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी भूपदेवपुर ने मुखबिर तैनात कर जूटमिल क्षेत्र से सोमवार को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी के विरूद्ध पृथक से पूरक चालान पेश किया जाएगा।


