रायगढ़

व्यापारी के घर डकैती का प्रयास असफल
14-Feb-2023 5:02 PM
व्यापारी के घर डकैती का प्रयास असफल

व्यापारी पर धारदार हथियारों से प्राण घातक हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 फरवरी।
रायगढ़ जिले के छाल थानांतर्गत ग्राम हाटी में बीती रात तकरीबन 2 बजे हाटी के प्रतिष्ठित व्यापारी प्रदीप अग्रवाल के घर 6-7 अज्ञात डकैतों द्वारा लूटपाट के इरादे से घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ अचानक हमला किया गया जिसमें हमलावरों द्वारा व्यापारी प्रदीप अग्रवाल के ऊपर धारदार गुप्ति एवं टांगा जैसे हथियारों से सीने एवं कंधों पर एकाएक वार किया गया जैसे ही परिवार के अन्य सदस्य जागे वैसे ही हमलावरों की उनके उम्मीदों पर पानी फिरते देख सब भाग खड़े हुए।

तत्पश्चात छाल थाना में घटना लिखित रिपोर्ट की गई जिसके बाद थाना प्रभारी श्री डहरिया समेत अन्य आरक्षक के साथ घटना स्थल का मुआना किया गया साथ ही रायगढ़ डॉग स्क्वायड के साथ खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडे भी घटना स्थल पहुंच कर जायजा किया एवम पीढि़तो को तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

फिलहाल व्यापारी प्रदीप अग्रवाल की स्थिति ठीक है एवं कोई जान माल ही हानि नहीं हुई है। 15 मिनट के भीतर घर के अन्य सदस्यों एवं निजी संपर्कों की सतर्कता से 3 आरोपी को धर दबोच लिया गया एवं पुलिस के हाथों सौंपा गया है। बाकी आरोपियों के तार धरमजयगढ़, चाम्पा से जुड़े होने की जानकारी प्राप्त हुई है।


अन्य पोस्ट