रायगढ़

नियमों को ताक में रख सडक़ से लगी सरकारी जमीन पर पाट रहे फ्लाई ऐश
13-Feb-2023 6:39 PM
नियमों को ताक में रख सडक़ से लगी सरकारी जमीन पर पाट रहे फ्लाई ऐश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 13 फरवरी। जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर काशीराम चौक से औरदा होते हुए पुसौर पहुँच मुख्य मार्ग में औरदा गोदाम के सामने शासकीय भूमि पर पचासों डंपर फ्लाई ऐश डाला जा रहा है, परंतु सडक़ से गुजरने वाले प्रशासन के अधिकारियों को नजर नहीं आ रहा है। यहाँ तक पर्यावरण के उच्च अधिकारियों का भी रवैया गैर जिम्मेदाराना हो गया है।

पर्यावरण अधिकारी को सूचना देने के एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। साथ स्थानीय जनता से चुने जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी पल्ला झाडऩे का काम कर रहे है, पूरे मामले में पर्यावरण अधिकारी के संरक्षण में पंचायत प्रतिनिधि और ट्रांसपोर्टर की भूमिका सवालों के घेरे में है।

ओडिशा मार्ग पर कांशीराम चौक से आगे पुसौर जाने के लिये वैकल्पिक औरदा मार्ग में सडक़ किनारे महीनों से औद्योगिक मल बेतरतीब डंप किए गए हैं, जिससे एनजीटी के नियमों की धज्जियां तो उड़ ही रही है साथ ही दिन-ब-दिन ठंड कम होती जा रही है, और गर्मी बढ़ती जा रही है जिससे हवाओं में उडक़र फ्लाई एस के कण आने जाने वाले राहगीरों के आंख कान में समा रही है।

दुर्घटना की संभावना बनी रहती है महीनों से औरदा गोदाम के सामने फ्लाई एस डंप किया गया है, और जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। इसके ऊपर किसी प्रकार का मिट्टी भी नहीं डाला गया है तथा फ्लाई एस के संबंध में औरदा के सरपंच से पूछने पर मीडिया को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा वहीं मामले के संबंध में पर्यावरण के उच्च अधिकारी को सूचना दिए लगभग एक पखवाड़े बीत जाने के बावजूद मामले को लेकर कार्रवाई करना तो दूर संज्ञान तक नहीं लिया है। पर्यावरण अधिकारी से पुन: पूछने पर चेक करवाने की बात कही गई है।

बहरहाल जिस तरह रायगढ़, तमनार, घरघोड़ा, खरसिया हाईवे मार्ग में जगह-जगह सडक़ किनारे कंपनियों द्वारा नियमों को ताक में रखते हुए बेतरतीब फ्लाई ऐश डाल कर छोड़ दिया है, जो लोगों की जान आफत में आ गई है। लोगों को सांस, एलर्जी, स्किन जैसे गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। पूरे मामले पर जिला कलेक्टर से लोगों ने कड़ी कार्रवाई की उम्मीद लगाए हुए है, जिससे लोग प्रदूषण मुक्त जीवन यापन कर सके। 

इस संबंध में गांव के सरपंच से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि पंचायत एरिया में जिसने फ्लाई ऐश डस्ट डाला है, उसकी मुझे जानकारी नहीं है।


अन्य पोस्ट