रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 फरवरी। जिले के शहरी क्षेत्र और पड़ोसी प्रान्त ओडिशा में सक्रिय बाइक चोर को चक्रधर नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 बाइक और 4 मोबाईल जब्त किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों साइबर सेल प्रभारी कमल पटेल को जानकारी मिली कि ओडिशा क्षेत्र का एक आदतन बाइक चोर पिंटू महकुल उर्फ उडिय़ा जिसे रायगढ़ के चक्रधरनगर क्षेत्र में देखा गया है । जिसके बाद थाना प्रभारी चक्रधरनगर उप निरीक्षक नंद लाल पैंकरा को क्षेत्र में संदेही पिंटू महाकुल उर्फ उडिय़ा की पतासाजी के लिए कहा गया था। इसी बीच शनिवार की शाम बोईरदादर चौक में संदेही को यूनिकार्न बाइक के साथ पकड़ा गया।
पुलिस की पूछताछ में संदेही युवक ने अपना नाम पिंटू महकुल (यादव) उर्फ उडिय़ा वर्तमान कलमीडीपा कोतरारोड़ किराया मकान तथा मूल निवास ग्राम भुक्ता साल्हेपाली थाना आम्बाभौना जिला बरगढ़ ओडिशा बताया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने यह भी बताया वह रायगढ़ से चोरी की गई बाइक को ओडिशा में और ओडिशा से बाइक चोरी कर रायगढ़ में खपा रहा है। आरोपी के पास रखे हुए यूनिकॉर्न बाइक के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि चक्रधरनगर थाना क्षेत्र से करीब 20- 22 दिन पहले कवरकुंडा धर्मशाला से 1 मोटरसाइकिल यूनिकान को एवं एक बैग चोरी किया था। बैग के अंदर एक नग मोबाइल तथा वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एवं अन्य कागजात था जो मोबाइल सेट को निकालकर बैग और कागजात को जला दिया।
अन्य चोरियों के संबंध में आरोपी पिंटू महकुल ने बताया कि करीब 3- 4 माह पहले कमला नेहरू पार्क चक्रधरनगर चौक से 2 मोटरसाइकिल और बोईरदादर चौक से 1 मोटरसासकल चोरी किया है और अलग-अलग दिन कमला नेहरू पार्क से 4 मोबाइल सेट चोरी किया है। चोरी की 3 मोटरसाइकिल को इंदिरा विहार के पास जंगल में छुपा कर रखा है एवं मोबाइल सेट को कलमीडिया अपने किराए के मकान में रखा है । आरोपी के खुलासे के बाद कुल 4 मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपी से जब्त यूनिकार्न बाइक और एक मोबाइल को थाना चक्रधरनगर के पंजीबद्ध अपराध में तथा शेष तीन मोटर सायकल और 03 मोबाइल के संबंध में धारा 41(14)के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।


