रायगढ़
रायगढ़, 13 फरवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिला मुख्यालय में सुरक्षित एवं सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के यातायात पुलिस को दिये गये निर्देशों पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायगढ़ सुशांतो बनर्जी द्वारा शहर में संचालित ट्रैक्टर ड्राइवर एवं मालिकों के साथ बैठक किया गया।
बैठक में डीएसपी ट्राफिक ने शहर अंदर बेरोकटोक परिवहन एवं अनावश्यक व अवैध पार्किंग को लेकर चर्चा किया गया एवं उपस्थित सभी ट्रैक्टर संचालकों के राय से शहर में रात्रि 10 से प्रात: 10 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक परिवहन प्रवेश की सहमति बनी। जल्द ही यातायात पुलिस इसे पूर्ण रूप से पारित करने जिला दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया जावेगा। साथ ही जिला मुख्यालय के अन्य चिन्हित मार्गों में बाईपास हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया।
बैठक में ट्रैक्टर संचालकों से अपील किया गया कि वैध ड्राइविंग लाइसेंसधारी चालकों को से ही वाहन चालन करावे अन्यथा विधिवत चालानी कार्रवाई की जावेगी निर्देशित किया गया। नाबालिगों को किसी भी स्थिति में वाहन चालन हेतु प्रेरित ना किया जाए और न ही चलवाया जाए। निकट भविष्य में यातायात व्यवस्था के कारकों में बस एवं पीकप संचालकों का भी समीक्षा बैठक आयोजित किया जाएगा।


