रायगढ़

रेप का आरोपी 24 घंटे के भीतर ओडिशा से गिरफ्तार
13-Feb-2023 4:00 PM
रेप का आरोपी 24 घंटे के भीतर ओडिशा से गिरफ्तार

रायगढ़, 13 फरवरी। रविवार की दोपहर थाना पुसौर में थाना क्षेत्र की एक महिला आकर गांव के छोटे भोग मालाकार उर्फ कृष्ण कुमार पटेल (32 साल) द्वारा रात्रि जबरन घर में प्रवेश कर बलपूर्वक कमरे में रेप करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। पीडि़ता ने बताया की घटना अपने सगे संबंधी, पड़ोसियों को बताई है। आरोपी घटना के बाद से गांव से भाग गया है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होनें के 24 घंटे के भीतर आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम द्वारा आरोपी पर रेप की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर थाने से विवेचकों की अलग-अलग टीम आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी के लिये बनाया गया।

साथ ही थाना प्रभारी द्वारा आरोपी के रिश्तेदारों एवं अपने सक्रिय मुखबिर से सिलसिलेवार तरीके से पूछताछ किया गया जिस पर जानकारी मिली कि आरोपी छोटे भोग मालाकार उर्फ कृष्ण कुमार पटेल अपने ससुराल ओडिशा में छिपा हुआ है तत्काल थाना पुसौर के सुपरविजन अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय ने थाने से सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन बैरागी के हमराह टीम ओडिशा भेजा गया, जिनके द्वारा आरोपी को छापेमारी कर पकड़ा गया और हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिससे रविवार को रेप के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

 


अन्य पोस्ट