रायगढ़

मंदिर की जमीन हथियाने पुजारी परिवार को मिल रही धमकी
12-Feb-2023 7:27 PM
मंदिर की जमीन हथियाने पुजारी परिवार को मिल रही धमकी

दहशत में पूरा परिवार, पीडि़ता ने की मामले की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 फरवरी। शहर के बेलादुला के विनोबा नगर में महादेव मंदिर की ट्रस्ट जमीन को एक भू-माफिया के द्वारा जबरन हड़पने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने थाना प्रभारी के साथ-साथ राजस्व मंत्री से गुहार लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।

दिलचस्प बात यह है कि कभी यह जमीन महादेव मंदिर के नाम से थी और जमीन के असली मालिक ने अपने मृत्यु पूर्व उस जमीन को कलेक्टर के नाम सौंप दी थी, लेकिन अचानक कथित जमीन के मालिक ने राजस्व अफसर से मिलकर कागजातों में हेराफेरी करते हुए उस जमीन को अपने परिवार के नाम से दर्ज करवा लिया।

जिसके बाद से यहां रहने वाले पुजारी का परिवार भयभीत होकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। पुजारी के निधन के बाद उनकी पत्नी अपनी तीन बेटियों के साथ रोजाना इस भू-माफिया के आतंक से न केवल परेशान है बल्कि उसका जीना भी दूभर कर दिया गया है। इसी मामले में न्याय दिलाने को लेकर प्रदेश के सचिव सहित बिलासपुर संभाग आयुक्त, कलेक्टर, एसडीएम व संबंधित थाने को एक शिकायत पत्र के जरिये कार्रवाई की मांग की गई है।

शिकायत पर शुरू हो गई जांच-कलेक्टर

पीडि़त परिवार ने अपने साथ हो रहे अन्याय को लेकर एक लिखित शिकायत जिले के कलेक्टर तारण सिन्हा के पास की है, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल पूरे मामले की जांच के बाद निराकरण करने के आदेश तहसीलदार रायगढ़ को दिये हैं।


अन्य पोस्ट