रायगढ़

रामपुर में बनेगा नया बस स्टैण्ड, एमआईसी ने दी हरी झंडी
09-Feb-2023 7:21 PM
 रामपुर में बनेगा नया बस स्टैण्ड, एमआईसी ने दी हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 9 फरवरी। शहर के विभिन्न वार्ड में 10 करोड़ की लागत से सीसी सडक़ एवं अन्य सडक़ निर्माण की एमआईसी की बैठक में स्वीकृति दी गई। बैठक में एमआईसी सदस्य ने 31 एजेंडा पर चर्चा की।

बुधवार की दोपहर 3 बजे से महापौर जानकी काटजू की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक शुरू हुई। बैठक में सबसे पहले राष्ट्रीय परिवार सहायता के पात्र 31 हितग्राहियों के आवेदनों पर योजना का लाभ देने स्वीकृति दी गई। इसी तरह मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, निशक्त पेंशन, विधवा पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन सुखद सहारा पेंशन के आवेदन कर्ताओं के पात्र और अपात्र की सूची सहित आगामी बैठक में रखने का निर्णय लिया गया। इसी तरह एसपी कार्यालय के बगल में स्थित न्यू कंपलेक्स के प्रथम एवं द्वितीय तल के दुकानों, हाल को लीज पर दिए जाने हेतु आमंत्रित ऑफ अदर में आवेदनकर्ताओं के चयन कर सूची रखी गई, जिसे परिषद ने भेजने का निर्णय लिया गया। इसी तरह नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मंगल भवन को संचालन हेतु ठेके पर दिए जाने के एजेंडा को परिषद में रखने की सहमति दी गई।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पत्र अनुसार हमर क्लीनिक के रूप में चिन्हांकित यूएचसी को अबग्रेड करने एनओसी चाही गई थी, जिस पर पार्षदों से चर्चा उपरांत सहमति लेकर अगली बैठक में रखने का निर्णय लिया गया। इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पांच दुकानों और केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में स्थित चार दुकानों का आवंटन मे से प्राप्त क्रमश: 3 आवेदन एवं 1 आवेदन को परिषद में रखने की सहमति दी गई।

ट्रांसपोर्ट नगर में पूर्व में एलॉटेड भूखंड इनमें निर्माण नहीं होने की स्थिति पर 4 आवेदकों द्वारा जमा किए गए राशि को वापस मांग के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसमें स्वीकृति देते हुए ऐसे आवेदनकर्ताओं को निर्णय के आधार पर राशि वापस करने का निर्णय लिया गया। इसी तरह मरीन ड्राइव स्थित एक से 24 दुकानों को वार्षिक किराया में दिए जाने हेतु निविदा आमंत्रित किया गया था, जिसमें आवेदन कर्ताओं की सूची के साथ निर्णय के लिए रखा गया, जिसे परिषद में भेजने का निर्णय लिया गया।

इसी तरह 10 करोड़ से विभिन्न वार्डों में निगम के विभिन्न वार्डों में सीसी नाली एवं अन्य निर्माण कार्य की पुष्टि की गई। इसी तरह वार्ड क्रमांक 21 में पूर्व में स्वीकृत चबूतरा निर्माण कार्य का स्थल परिवर्तन करने की स्वीकृति दी गई। इसके बाद रामपुर में प्रस्तावित नया बस स्टैंड निर्माण के लिए आर्किटेक्ट के माध्यम से मानचित्र तैयार करने हेतु स्वीकृति दी गई।

डीएमएफ से प्लास्टिक को रिसाइकल करने के लिए पूर्व में दो बार निविदा आमंत्रित की गई थी। इसमें विद्युत कनेक्शन हेतु ट्रांसफार्मर स्थापना कार्य नहीं होने के कारण एक भी फार्म निविदा में भाग नहीं लिया, इसलिए डीएमएफ से ही ट्रांसफार्मर स्थापित करने की सहमति दी गई। पूर्व में काली मंदिर से रेलवे अंडर ब्रिज तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य 49 लाख 75 हजार की स्वीकृति दी गई थी। इसमें ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया गया। इसमें स्थल परिवर्तन कर ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड में निर्माण कार्य कराए जाने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह चक्रधर नगर चौक से रेलवे क्रॉसिंग के बीच गढक़लेवा के लिए निर्माण कार्य कराने की स्वीकृति दी गई। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट के पत्र अनुसार शहीद विप्लव त्रिपाठी के 7 वर्षीय पुत्र शहीद अबीर त्रिपाठी के नाम से सर्किट हाउस रोड स्थित बाल उद्यान का नामकरण प्रस्ताव रखा गया, जिसे परिषद में भेजने की सहमति दी गई।

अमृत मिशन योजना अंतर्गत 17 एमएलडी जल उपचार संयंत्र को ऑटोमेशन मोड पर कार्य किए जाने 1 करोड़ 90 लाख की स्वीकृति दी गई। बैठक में एजेंडा से संबंधित एम आई सी सदस्यों के प्रश्नों के जवाब कमिश्नर संबित मिश्रा ने दिए। बैठक में एमआईसी सदस्य शेख सलीम नियारिया, रत्थू जायसवाल, संजय देवांगन, रमेश भगत, राकेश तालुकदार सहित निगम के विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट