रायगढ़

घर घुसकर गाली-गलौज व मारपीट, 3 युवक गिरफ्तार
02-Feb-2023 8:06 PM
घर घुसकर गाली-गलौज व मारपीट, 3 युवक गिरफ्तार

रायगढ़, 2 फरवरी। बीती रात चूना भ_ा के पीछे कोतरारोड बावलीकुआं में युवक को ढूंढने के बहाने दो परिवार के लोगों में दहशत फैलाने और मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया है। 

घटना को लेकर बाबली कुंआ में रहने वाली ननकी बाई महंत और सुमित्रा निषाद ने आरोपियों पर घर घुसकर अश्लील गाली-गलौज कर जान से माने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्टकर्ता के बताये अनुसार नामजद आरोपी अभय सोना, श्रीकांत गन और अन्य के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नामजद आरोपियों की धरपकड़ करने पर मारपीट में शामिल उनके एक साथी सावन बेहरा को भी हिरासत में गया है, मारपीट में शामिल अन्य आरोपी फरार है। जिनकी पतासाजी की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों अभय सोना (18),  श्रीकांत गन (18), सावन बेहरा (22) तीनों निवासी बापू नगर थाना कोतवाली रायगढ़ से बांस का डंडा जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट