रायगढ़

ट्रक-बाईक की भिडंत, 3 मौतें, एक घायल
19-Jan-2023 4:48 PM
ट्रक-बाईक की भिडंत, 3 मौतें, एक घायल

आक्रोशित ग्रामीणों का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19  जनवरी।
बुधवार शाम खरसिया क्षेत्र के वेदांता कोल साईडिंग के सामने ट्रक और बाईक की जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रायगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया गया।  आज सुबह से ही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुड़पार में चक्काजाम कर दिया।

पुलिस के अनुसार बुधवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे खरसिया क्षेत्र के कुनकुनी मार्ग पर कुनकुनी गांव के पास वेदांता कोल साईडिंग के सामने अज्ञात ट्रक व बाईक की भिडं़त में तीन युवकों यशवंत पटेल, हरि पटेल एवं राकेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक तुलेश्वर पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रायगढ़ जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।  
बताया जा रहा है कि ये भी ग्राम चपले में टाईल्स लगाने गए हुए थे और वापस घर लौटने के दौरान यह भीषण दुर्घटना घटित हो गई।

घटना के बाद से आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है, वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलते ही केबिनेट मंत्री उमेश पटेल भी मौके पर पहुंच गए हैं, वहीं आज सुबह से ही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुड़पार में चक्काजाम शुरू कर दिया। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों को चक्काजाम सामाप्त कराने में जुटा रहा।  दोपहर 2 बजे समाचार लिखे जाने तक चक्काजाम जारी था।
 


अन्य पोस्ट