रायगढ़

ट्रेलर की चपेट में बाइक सवार की मौत
18-Jan-2023 7:21 PM
ट्रेलर की चपेट में बाइक सवार की मौत

रायगढ़, 18 जनवरी। मंगलवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ट्रेलर चालक फरार हो गया। 

मंगलवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे छोटे गुमडा निवासी प्रफुल गुप्ता (30) किसी कार्य के सिलसिले में घरघोड़ा जा रहा था। इसी दौरान बईहामुडा के पास सामने की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। सडक़ दुर्घटना की खबर लगते ही घायल के परिजन पहुंचे और उसे तत्काल घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे रायगढ़ जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

जिसके बाद गंभीर रूप से घायल प्रफुल्ल को रायगढ़ रिफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार में ही उसे मृत घोषित कर दिया।


अन्य पोस्ट