रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जनवरी। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कंकरवाल के नेतृत्व में सहारा पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए गाँधी प्रतिमा चौक में हो रहे आमरण अनशन का मंगलवार की शाम जिला प्रशासन ने मांगों को मानते हुए शुक्रवार तक का समय मांग कर अनुविभागिय अधिकारी गगन शर्मा ने सुखद पटाक्षेप किया करते हुए जूस पिलाकर अनशन टुड़वाया।
ज्ञात हो कि दो दिनों में अन्न पानी त्याग कर सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कंकरवाल पंडित रविशंकर दुबे का समर्थन कर समस्त सहारा पीडि़तों के लिए अनशन पर बैठे थे। भूखे प्यासे बैठे कंकरवाल और रविशंकर दुबे ने सर्दी की रात खुले आसमान के नीचे ओस के थपेड़ों की मध्य काटी और मध्य सडक़ पर ही स्नान किया।
कंकरवाल ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के गाढ़े पसीने की कमाई जो सहारा इण्डिया ने जाली एवं सुनियोजित ढंग से जमा करवा कर उन्हें वापसी न करके पथ भ्रष्ट कर रही है और जन मानस को खून के आंसू रूला रही है।
कंकरवाल ने यह भी कहा कि अपने जिले के सैकड़ों पीडि़त निवेशकों से चर्चा करके आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी यदि प्रशासन ने पुन: हम सब को आइना दिखाया तो अब हर सप्ताह उग्र आंदोलन होंगे और जिले में निवेशकों के अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे और निवेशकों के रूपये वापसी दिलवा कर ही चैन की सांस लेंगे।


