रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 18 जनवरी। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड का जायजा लेने खेलभाटा मैदान कलेक्टर डॉ.सिद्दकी एवं पुलिस कप्तान कुकरेजा पहुंचे।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड को सलामी विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े का नाम छग शासन की ओर से जारी हुआ है। इस नवोदित जिला को गार्ड ऑफ ऑनर देने का सौभाग्य विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े को प्राप्त हो रहा है। परेड सलामी तैयारियों को लेकर कलेक्टर डॉ.सिद्दकी एवं जिला पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा ने निरीक्षण किया। पुलिस जवानों , एनसीसी कैडेट्स और स्काउट के बच्चे व नन्हे बच्चों के परेड देखा साथ ही ध्वजारोहण स्थल, मंच बैठक, वीआईपी बैठक , झांकियां, परेड सलामी स्थल का निरीक्षण किए।
कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल में बिजली, पानी, टेंट और अन्य व्यवस्थाओं को करने निर्देश दिए। जिला पुलिस कप्तान ने उपस्थित सभी पुलिस जवानों के परेड देख हौसला बढ़ाएं। नया जिला बनने के बाद सारंगढ़ जिला मुख्यालय में यह प्रथम गणतंत्र पर्व के अवसर पर झंडारोहण एवं पुलिस बटालियन कैडेट्स के द्वारा सलामी दी जाएगी। जिसे लेकर पुलिस जवानों के साथ आमजन भी उत्साहित है। पुलिस जवानों के परेड सलामी प्रथम बार नगरवासी देखेंगे। परेड करते नन्हे बच्चों से मिली जिला कलेक्टर परेड में शामिल नन्हे बच्चों छात्रों को परेड करते देख मंच स्थल से उतर कर कलेक्टर सीधे बच्चों से मिलने मैदान में पहुंच गई व उनके साथ फोटो खिंचवाईं।
सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा ने झंडारोहण, कार्यक्रम स्थल, झांकियों व अन्य कार्यक्रमों के कार्रवाई की जानकारी दी।
इस अवसर पर स्नेहिल साहू एसडीओपी, मनीष गायकवाड सीएमओ नपा, उत्तम सिंह उपयंत्री नपा, सत्येंद्र साहू एसडीओ लोक निर्माण विभाग, दुष्यंत डनसेना उपयंत्री लोक निर्माण विभाग, प्रदीप गुप्ता, गभेल जी विद्युत मंडल अधिकारी, विंटन साहू सिटी थाना प्रभारी, पुलिस जवानों के साथ अधिकारी कर्मचारी और पत्रकार साथी उपस्थित रहे।


