रायगढ़

ट्रैक्टर-ट्रॉली की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
15-Jan-2023 4:00 PM
ट्रैक्टर-ट्रॉली की ठोकर से बाइक सवार  युवक की मौत

रायगढ़, 15 जनवरी।  रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई है।
 
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पाकरगांव निवासी मुकेश पटेल अपने दोस्त शुभम वैष्णव से उसकी मोटर सायकल क्रमांक सीजी-10 एफ-0393 को मांग कर ले गया था और 13 जनवरी की शाम 4.30 बजे फोकटपारा से लैलूंगा बाजार पारा की ओर आ रहा था। 
तभी कोसाबाड़ी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली जो पत्थलगांव की ओर से  ईंट भर कर जूनाडीह की ओर मुड़ कर जा रहा था, उसी समय मुकेश पटेल लैलूंगा की ओर से मोटर सायकल से पत्थलगांव की ओर जा रहा था जैसे ही कोसाबाड़ी के पास पहुंचा उसी समय ट्रैक्टर चालक ट्रेक्टर को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मुकेश पटेल के मोटर सायकल को ठोकर मार दी, जिससे मुकेश पटेल घटना स्थल पर गिर गया उसे गंम्भीर चोटें आई। उसे सीएचसी लैलूंगा ले गये थे। जहां उपचार के दौरान मुकेश पटेल की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

अन्य पोस्ट