रायगढ़

बढ़ते प्रदूषण व सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर दिया गया धरना
14-Jan-2023 6:14 PM
बढ़ते प्रदूषण व सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर दिया गया धरना

नियमों का पालन कराने कलेक्टर के नाम सौपा गया ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 14 जनवरी। जिले में बढ़ते प्रदूषण, दुर्घटनाओं में बढ़ते मौत के आंकड़ों को लेकर गांधी प्रतिमा रायगढ के पास पर्यावरण बचाव संघर्ष समिति रायगढ़ के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। वहीं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप कर उद्योगों में पर्यावरणीय नियमो का सख्ती से पालन कराये जाने की मांग की गई है।

गौरतलब है कि औद्योगिक हब बन चुके रायगढ़ जिले में विकास कम प्रदूषण का विनाश ज्यादा नजर आ रहा है। वहीं  बढ़ती सडक़ दुर्घटना में आये दिन मौत होने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है। वहीं बढ़ते प्रदूषण, दुर्घटनाओं में बढ़ते मौत के आंकड़ों  को लेकर गांधी प्रतिमा रायगढ के पास पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति रायगढ़ के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया। दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में संचालित खनन परियोजना व उद्योगों में पर्यावरणीय नियमो का पालन नही किया जा रहा है।

बढ़ते प्रदूषण के कारण दमा, सिलकोसिस, टीबी जैसी बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं। वही फर्राटे से दौड़ती ओवर लोड वाहनों के कारण सडक़ क्षतिग्रस्त हो रही है तो दुर्घटनाये भी लगातार बढ़ रही है। संघर्ष समिति ने कलेक्टर से मांग की है कि उद्योगों में पर्यावरणीय नियमो का सख्ती से पालन करवाया जाए। ओवरलोडिंग यातायात पर अंकुश लगाने कार्रवाई की जाए।


अन्य पोस्ट