रायगढ़

शिक्षक की मांग, स्कूल के बाहर छात्र बैठे धरने पर
12-Jan-2023 8:56 PM
शिक्षक की मांग, स्कूल के बाहर छात्र बैठे धरने पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 जनवरी। रायगढ़ के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुटकापुरी के छात्र अपनी मांग को लेकर गुरूवार को विद्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए है। बताया जा रहा है कि लगभग 200 से अधिक विद्यार्थी धरने पर बैठे है। हाल ही में केमेस्ट्री की टीचर का ट्रांसफर कर दिया गया है। अब विद्यार्थी केमेस्ट्री, हिंदी, कॉमर्स इंग्लिश की टीचर की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए है।

मिली जानकारी के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुटकापूरी लगभग कुल 500 छात्र छात्राओं है। शिक्षक नहीं होने कारण विद्यर्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे पहले भी ज्ञापन में मध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को मामले से अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक की व्यवस्था नहीं करवाई गई है। जिससे अक्रोषित बच्चे धरना प्रदर्शन कर रहे है। और नारे बाजी की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी था। 


अन्य पोस्ट