रायगढ़

विनायिका आयरन की जनसुनवाई जनसमर्थन के साथ संपन्न हुई
12-Jan-2023 8:51 PM
विनायिका आयरन की जनसुनवाई जनसमर्थन के साथ संपन्न हुई

रायगढ़, 12 जनवरी। विनायका आयरन एन्ड स्टील इंडस्ट्रीज की बुधवार को हुई जनसुनवाई जनसमर्थन के साथ संपन्न हुई। जनसुनवाई के बाद कंपनी के डायरेक्टर सुरेश अग्रवाल ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए कंपनी प्रबधन कृत संकल्पित है। ग्रामीणों के हर सुख दुख के साथ कंपनी हमेशा खड़ी है। ग्राम पाली में प्रस्तावित विनायिका आयरन एन्ड स्टील इंडस्ट्रीज के लिए पर्यावरण विभाग द्वारा कल जनसुनवाई आयोजित की थी। लोकसुनवाई में प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण पंहुचे थे। कुछ लोगो ने विरोध जताया है परंतु अधिकांश ग्रामीणों ने कंपनी के पक्ष में अपना समर्थन दिया। कुल मिलाकर जनसुनवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।  ग्रामीणों से मिले समर्थन पर कंपनी के डायरेक्टर सुरेश अग्रवाल ने उनका आभार जताते हुए कहा कि कंपनी क्षेत्र के विकास में हमेशा अपनी सहभागिता निभायेगी। इससे ग्रामीण अंचल में रोजगार भी बढ़ेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के हर धार्मिक व सामाजिक कार्यों में भी कंपनी प्रबधन यहां की जनता के साथ खड़े रहेगा। जनसुनवाई को शांति पूर्वक संपन्न कराने पुलिस की भूमिका भी सराहनीय रही। वही पर्यावरण विभाग व जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी जनसुनवाई के दौरान मौजूद थे।


अन्य पोस्ट