रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जनवरी। मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन ने बाईक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में जहां एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह तकरीबन 9 बजे कोतरा रोड़ रेलवे फाटक के आगे बाईक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि इस सडक़ दुर्घटना में मृतक व घायल दोनों कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम पुटकापुरी के निवासी हैं वे आज अपनी बाईक से किसी काम से सिलसिले में रायगढ़ आ रहे थे इसी दौरान कोतरा रोड रेलवे फाटक के पास अज्ञात वाहन ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया।
सडक़ दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतरा रोड़ थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जिला अस्पताल भिजवाते हुए घायल युवक को उचार हेतु मेडिकल कालेज अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज करते हुए उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।


