रायगढ़
रायगढ़, 11 जनवरी। कोतरारोड़ थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर पतरापाली में किराया मकान में रहने वाला ट्रक ड्राइवर मिलन कुमार (32) द्वारा 9 जनवरी को उसके किराया मकान के बाहर खड़ी बाइक को किसी अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
मामले में कोतरारोड पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी पर वाहन चोरी का अपराध (धारा 379 आईपीसी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मुखबिर द्वारा पतरापाली के सूरज चौहान और खेल कुमार चौहान के पास चोरी की 2 मोटरसाइकिल होने की सूचना दिया गया। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ संदेहियों के निवास पर दबिश देकर दोनों को हिरासत में लिये। हिरासत में लिए गए संदेही सूरज चौहान और खेल कुमार चौहान ने पुलिस की कड़ी पूछताछ में काले रंग की बाइक को ट्रांसपोर्ट नगर पतरापाली से और बिना नंबर पैशन एक्सप्रो बाइक मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के पास से चोरी कर घर में छुपा कर रखना बताएं, जिनके मेमोरेंडम पर बाइक को जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


