रायगढ़

साई कृपा आनलाईन सेंटर में छापा
10-Jan-2023 8:16 PM
साई कृपा आनलाईन सेंटर में छापा

हजारों की 18 टिकटों सहित एक युवक गिरफ्तार   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 10 जनवरी।
रेल सुरक्षा बल रायगढ़ ने कल जूटमिल के ट्रांसपोर्ट नगर में साई कृपा ऑनलाइन सेंटर में दबिश देकर एक युवक को हजारों रुपये के ई टिकट के साथ गिरफ्तार किया है।    

इस संबंध में रेल सुरक्षा बल रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने मीडिया को बताया कि रेल सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर दिनेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में 8 जनवरी रविवार को मंडल मुख्यालय बिलासपुर के आदेशानुसार पोस्ट प्रभारी  रेसुब पोस्ट रायगढ़ के नेतृत्व में, उप निरीक्षक अखिल सिंह साथ में हमराह बल सदस्यों के साथ मुखबिर सूचना के अधार पर स्थानीय पुलिस थाना-जूटमील के सहयोग से ट्रान्सपोर्ट नगर में स्थित ‘सांई कृपा आन लाईन सेन्टर’ दुकान रेलवे ई टिकट के अवैध कारोबार के रोकथाम हेतु लगभग समय 12 बजे दबिश दिया गया।

 नाम व पता पूछने पर अपना नाम अमित सिंह (26 वर्ष) भक्तिन डीपा, वार्ड क्र.42, थाना-जूटमील, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) बताया। तत्पश्चात रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में एवं इलेक्ट्रानिक समानों को जांच हेतु नोटिस देकर कम्प्यूटर सिस्टम को जांच किया गया। जिसमें अमित सिंह के 2 पर्सनल यूजर आईडी से बने रेलवे ई टिकट मिले, एक यूजर आईडी  150 से 10 नग रेलवे ई टिकट एवं दूसरा यूजर आईडी  150302 से 8 नग रेलवे ई टिकट बनाया हुआ मिला।  रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में वैध अनुज्ञप्ति पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार का वैध अनुज्ञप्ति नहीं है। मामला रेलवे अधिनियम कि धारा 143 का पाकर उक्त व्यक्ति का स्वीकारोक्ति बयान दर्ज किया गया। आगे पूछताछ में बताया कि उक्त दुकान अपने पिताजी श्री पे्रम बिहारी सिंह के नाम पर है। जिसमें बताया ग्राहकों के मांग पर प्रत्येक टिकट में 100 अतिरिक्त चार्ज कमीशन के रूप में लेकर टिकट बनाना बताया। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध रेसब रायगढ़ ने जुर्म पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।


अन्य पोस्ट