रायगढ़
रायगढ़, 10 जनवरी। शहर के सावित्री नगर के पास स्थित बेनीकुंज निवासी वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा की पत्नी बबीता शर्मा के निधन के बाद लगातार शहरवासी उनके निवास पर शोक संवेदना प्रकट करने लगातार पहुंच रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार को जगदीश मेहर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व वस्त्र निगम अध्यक्ष, समाजसेवी सुनील लेन्धरा,रायगढ़ ट्रैक्टर के संचालक अर्जुन अग्रवाल, हरमीत घई, सतनाम सिंह वाधवा पाली, वरिष्ठ पत्रकार हरेराम तिवारी, सुनील नामदेव, हरिशंकर गोराहा , सत्यनारायण अग्रवाल, टेकचंद अग्रवाल, लघु उद्योग संघ के सचिव अमरजीत सिंह,संजय अग्रवाल, वरिष्ठ डॉक्टर मनमोहन श्रीवास्तव, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व सचिव राजेश अग्रवाल,ब्राम्हण समाज के सुरेश शर्मा व अन्य सदस्य, भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष पवन शर्मा सहित शहर के कई गण्यमान नागरिकों ने आज तक के पत्रकार नरेश शर्मा के बेनिकुंज स्थित निवास पहुँच कर उनकी पत्नी स्वर्गीय बबिता शर्मा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


