रायगढ़

गर्भवती की जंगल में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
08-Jan-2023 8:42 PM
गर्भवती की जंगल में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 जनवरी। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम तराई माल गोरगामुड़ा जंगल में नाला के पास 35 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोरगामुड़ा जंगल में स्थित नाला के पास अज्ञात महिला का शव तराई माल निवासी बस्ती वालों ने शुक्रवार को देखकर इसकी जानकारी कोटवार को दी थी। जिसके बाद कोटवार ने पूंजीपथरा थाना पहुंचकर पुलिस को मृतिका महिला के बारे में बताया। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस मृतिका की शिनाख्ती में जुट गई है।

थाना में पदस्थ विवेचक प्रधान आरक्षक अमित तिर्की ने बताया कि महिला का शव 6-7 दिन पुराना है और वह गर्भवती भी है। हालांकि शव पुराना होने के कारण मृतिका के शरीर में सूजन आ गई है और फफोले पड़ गए हैं। जिस कारण प्रथम दृष्टया किसी प्रकार के चोट के निशान भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहे हैं।

 इस बात को ध्यान में रखकर पूंजीपथरा पुलिस आसपास क्षेत्र में लापता महिला के विषय में जानकारी एकत्र करने के साथ-साथ सभी थाना में लापता फोटो भेजकर महिला के विषय में जानकारी ले रही है।


अन्य पोस्ट