रायगढ़
घर के सामने खड़ी बुलेट पार
08-Jan-2023 8:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 8 जनवरी। शहर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। ऐसे ही बाइक चोरी का एक ताजा मामला और निकल कर सामने आया, जहां बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी बुलेट बाइक की चोरी कर ली। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के एमजी रोड की है।
इस संबंध में शहर के एमजी रोड रायगढ में रहने वाले अनूप अग्रवाल (43) ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 5 जनवरी की रात 9 बजे अपने मोसा बुलेट क्रमांक सीजी 13 एजे 1588 को घर के बाहर हैण्डल लाक कर खडी कर घर अंदर चला गया था और अगले दिन सुबह करीब 6:30 बजे बाहर निकलकर देखा तो उसके होश उड़ गये, उसने जहां बुलेट को खड़ी किया था वहां पर नहीं था। किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। उक्त मो.सा. की कीमत करीब 40 हजार रूपये है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


