रायगढ़
खरखरी पिकनिक स्पॉट पहुंच मार्ग का किया समतलीकरण
01-Jan-2023 7:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अब कार से भी पहुंच सकेंगे सैलानी
रायगढ़, 1 जनवरी। रायगढ़ पूर्वी अंचल के महापल्ली के पास स्थित प्राकृतिक सौंदर्य स्थली खरखरी नदी पिकनिक स्पॉट पहुंच मार्ग का आज समतलीकरण किया गया। स्थानीय आजाद क्लब महापल्ली के सदस्यों द्वारा इंड सिनर्जी लिमिटेड प्रबंधन के सहयोग से मार्ग का समतलीकरण कार्य जे सी बी के माध्यम से किया गया। प्रबंधन द्वारा आगामी नव वर्ष के अवसर पर प्रकृति प्रेमियों के पिकनिक स्थली पहुँचने में दिक्कत न हो इसी को ध्यान में रखते हुए उबड़ खाबड़ मार्ग में मिट्टी से समतल कर दिया गया है जिससे अब आसानी से कार के माध्यम से भी सैलानी यहाँ पहुंच सकेंगें। आजाद क्लब के अध्यक्ष ज्ञान सागर भोय ,ब्रजेश गुप्ता खगेश्वर निषाद द्वारा समतलीकरण के लिए सार्थक प्रयास किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


