रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन रायगढ़ एवं पुसौर ब्लॉक इकाई के द्वारा रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक को वेतन विसंगति के निदान हेतु समर्थन पत्र के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में वर्णित 10 साल की सेवा अवधि पर शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान देकर उनके वेतन विसंगति के निदान हेतु मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से वार्ता कर समाधान निकालने हेतु आग्रह किया गया और यह भी अवगत कराया गया। निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के भूपेश बघेल द्वारा शिक्षा कर्मी वर्ग 3 के साथ धोखा वर्ग एक एवं दो को लाभ दिलाकर घोषणा किया गया था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर कर दिया जाएगा परंतु आज पर्यंत वह सौगात सहायक शिक्षकों को नहीं मिली है ।
सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री डेलिगेशन को बुलाने के पश्चात अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से के माध्यम से अवगत कराया गया की वेतन विसंगति के निदान हेतु प्रमुख सचिव के नेतृत्व में एक कमेटी बनाया गया हैं, जिस कमेटी को 3 माह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करना था, परंतु आज तक के वह कमेटी मुख्यमंत्री के समक्ष किसी भी प्रकार का रिपोर्ट नहीं सौंपी है।
दिसंबर 2021 में 18 दिन के अनिश्चितकालीन आंदोलन के समय मुख्यमंत्री द्वारा डेलीगेशन को बुलाकर चर्चा किया गया था और कहा गया था कि आप बच्चों की चिंता करें और आपकी चिंता हम करते हुए आप लोगों का मांग अवश्य पूरा करेंगे, परंतु आज 1 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी हमारी समस्याओं का निदान नहीं हो पाया है। इस बाबत विधायक से मुख्यमंत्री से चर्चा कर हमारी मांगों की पूर्ति हेतु प्रयास करने का आग्रह किया गया है। उनके द्वारा इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करने एवं विसंगति के निदान हेतु चर्चा भी करने का आश्वासन मिला है।


