रायगढ़

पठान फिल्म के विरोध में शिवसेना ने फूंका शाहरुख का पुतला
22-Dec-2022 3:07 PM
पठान फिल्म के विरोध में शिवसेना ने फूंका शाहरुख का पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 दिसंबर।
बेशर्म रंग का विरोध रायगढ़ में भी देखने को मिला। शिवसेना ने पठान फिल्म का विरोध करते हुए शाहरुख खान का पुतला फूंका। पठान फिल्म का गाना बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण को भगवा रंग के कपड़ो में दिखाया गया है जिसको लेकर हिन्दू संगठन विरोध कर रहे है।  

शिवसेना के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विमल महंत के नेतृत्व में शिव सैनिक विरोध जताते हुए बुधवार की दोपहर शाहरुख खान का पुतला लेकर इतवारी बाजार से भगवा रंग का अपमान नही सहेंगे, शाहरुख खान मुर्दाबाद इत्यादि नारे लगाते हुए रामनिवास टॉकीज चैक पंहुचे, जहां उन्होंने पुतला दहन किया।

शिवसेना के प्रदेश कार्य समिति सदस्य विमल महंत ने कहा कि फिल्म में हिंदुत्व के प्रतीक भगवा रंग का अपमान किया गया है जिसे शिवसेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। गाने में भगवा रंग का अपमान किया गया है। फिल्म से उस गाने को हटाया जाय।
जिला अध्यक्ष अमित विश्वास ने कहा कि भगवा रंग को जिस तरह से बेशर्म रंग कहा जा रहा है वह सरासर गलत है। शिवसेना फिल्म के विरोध के नहीं है लेकिन भगवा का अपमान करने वाले गाने को फिल्म से हटाया जाना चाहिए। यदि गाना बिना हटाये फिल्म रिलीज होती है तो किसी भी थियेटर में फिल्म चलने नहीं देंगे।

उमेश श्रीवास, नगर अध्यक्ष अशोक मेश्राम, सनी साहू, विजय लकड़ा, रिक्की विश्वास, टूरण  कौशिक, गेंदराम साहू, लक्ष्मीनारायण उइके, प्रहलाद जैन, राहुल बानी, शैलेष बोरकर, सुमित बानी सहित अन्य शिव सैनिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट