रायगढ़

कार की ठोकर से प्रधान आरक्षक की मौत
22-Dec-2022 3:07 PM
कार की ठोकर से प्रधान आरक्षक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 दिसंबर।
एनएच 49 में मंगलवार की शाम नवागढ़-लोढ़ाझर के पास तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार प्रधान आरक्षक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया जहां प्रारंभिक जांच में भी मौजूद डाक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से कार चालक वाहन को मौके पर ही छोडकर फरार हो गया है।   

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक क्रमांक 208 सागर सिंह सिदार (61) अपनी ड्यूटी पश्चात अपने निजी कार्य से छाल-खरसिया गए हुए थे, जहां से वापस लौटते समय शाम करीब 7 बजे रायगढ़-खरसिया एनएच में नवापारा-लोढाझर के बीच प्रधान आरक्षक की सुपर स्पलेंडर और वर्ना कार के साथ भिड़ंत हो गई। कार का चालक सडक़ किनारे अपनी वाहन खड़ी कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना डायल 112 को प्राप्त होने पर तत्काल थाना भूपदेवपुर की पेट्रोलिंग को सूचित कर मौके पर पहुंची। डायल 112 आहत को वाहन में बिठाकर मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रवाना हुई, मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर द्वारा आहत सागर सिंह सिदार को मृत बताया गया।

थाना भूपदेवपुर की पेट्रोलिंग सडक़ किनारे लॉक वर्ना कार को खींचते (टोचन) के जरिए थाना लाया गया है। घटना पर अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही की जा रही है। प्रधान आरक्षक सागर सिंह सिदार पुलिस लाइन में पदस्थ थे जिनकी वर्तमान में अवैध धान रोकने रेंगालपाली बेरियर में ड्यूटी लगाई गई थी। स्वर्गीय प्रधान सागर सिंह सिदार ग्राम बोजिया, थाना छाल के निवासी हैं जिनकी एक पुत्री और परिवार पुलिस लाइन उर्दना के शासकीय मकान में निवासरत हैं। 


अन्य पोस्ट