रायगढ़

20 करोड़ की लागत से अब शहर की सडक़ें होगी चकाचक
18-Dec-2022 3:48 PM
20 करोड़ की लागत से अब शहर की सडक़ें होगी चकाचक

धुल व गड्ढा मुक्त सडक़ बनाने की कवायद शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 दिसंबर।
निगम सरकार और प्रदेश सरकार सडक़ के मामले में काफी किरकिरी होने के बाद प्रदेश के मुखिया और नगर निगम सरकार के द्वारा गंभीरता से लेते हुए सडक़ सडक़ मार्ग चाहे वह निगम क्षेत्र में हो या फिर छत्तीसगढ़ हाईवे का हो इसको लेकर चुस्त-दुरूस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ किया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में निगम सरकार ने मरीन ड्राइव के दोनों तरफ के लिए निगम सरकार 7 करोड़ रुपए का बजट दिया है जिसका टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्य प्रारंभ हो गया है।

खबर यह भी है कि नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मार्ग से सावित्री नगर बोई दादर और कोतरा रोड जूट मिल के सडक़ों के मरम्मत के लिए 3 करोड़ का बजट निगम द्वारा दिया गया है जिसका टेंडर प्रक्रिया जल्द ही पूरा किया जाएगा और मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

वहीं नगरिया क्षेत्र के विभिन्न सडक़ों के लिए सीएम के रायगढ़ प्रवास पर उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के मोहल्लों के सडक़ निर्माण के लिए दस करोड़ का बजट दिया था, जिसको लेकर विधायक प्रकाश नायक ने नगर निगम क्षेत्र के सभी पार्षदों से सडक़ निर्माण को लेकर प्रस्ताव मंगाया है ताऊ आने के बाद विधायक विधायक के द्वारा प्रदेश सरकार से नगर निगम क्षेत्र के अन्य सडक़ों के कार्य के लिए 10 करोड़ की राशि की मांग की जाएगी, जिसके बाद पूरा शहर को धूल व गड्ढों से मुक्ति मिल पाएगी।


अन्य पोस्ट