रायगढ़

अवैध शराब से तंग महिलाओं ने एसपी को दिया ज्ञापन
17-Dec-2022 4:29 PM
अवैध शराब से तंग महिलाओं ने एसपी को दिया ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 दिसंबर।
शहर के इंदिरा नगर क्षेत्र की महिलाओं ने पूर्व पार्षद दयाराम धुर्वे, एमआईसी सदस्य संजय देवांगन व पार्षद आरिफ हुसैन के नेतृत्व में शुक्रवार को मोहल्ले के सक्रिय शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।

क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि उनके मोहल्ले में कई लोग अवैध शराब, गांजा जैसे मादक पदार्थ बेचते है। इस वजह से दीगर मोहल्ले के लोग भी शराब खरीदने आते है। उन्हें मना करने पर बदतमीजी करते है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में कोतवाली में भी आवेदन दिया गया था लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है, जिससे उनके हौसले बुलंद है और शराब बेचने का विरोध करने पर धमकी देते है। यही वजह है कि इंदिरा नगर में शराब माफियाओं के आतंक बढ़ते जा रहा है। महिलाओं ने एसपी के नाम ज्ञापन देकर शराब माफियाओं पर कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट