रायगढ़

मामूली विवाद पर चाकूबाजी, चचेरे भाई पर जुर्म दर्ज
14-Dec-2022 7:43 PM
मामूली विवाद पर चाकूबाजी, चचेरे भाई पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 14 दिसंबर। निर्माणाधीन मकान में पानी डालने के दौरान पड़ोसी चचेरे भाई से हुए विवाद के बाद चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टकर्ता ने बताया कि पुरानी बस्ती में अपना घर बनवा रहा है, निर्माणाधीन घर में सुबह लेबर पानी डाल रहे थे, घर के बगल में बड़े भाई लेखनसिंह ठाकुर का मकान है। लेखनसिंह ठाकुर के मकान में थोड़ा पानी पड़ जाने से लेखन का बेटा अजय ठाकुर विवाद करने लगा। शाम को फिर उसी विवाद को लेकर अजय ठाकुर घर के पास गाली गलौज करने लगा। तब रूपेश ने अजय को गाली गलौज करने से मना किया तो अजय अपने हाथ में रखे चाकू से बेटे रूपेश ठाकुर के गले में वार कर वहाँ से भाग गया।

खरसिया पुलिस द्वारा आहत का मेडिकल कराया गया, आहत की स्थिति सामान्य है।

 रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 294,506,307 अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी फरार है, पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट