रायगढ़

जिंदल कर्मी की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका
10-Dec-2022 4:51 PM
जिंदल कर्मी की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

परिजन पहुंचे एसपी दफ्तर, मांगा न्याय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 दिसम्बर।
जिंदल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की जानकारी सामने आई है, जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम कराया जा रहा है तथा पीएम के उपरांत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत का खुलासा होगा। मृतक युवक का नाम अजय कुमार यादव (24) मकरी पो घघरा तह. खरसिया निवासी है जो कि 15-17 जिंदल उद्योग में मजदूरी का काम करता था जिसकी कल संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

मृतक के परिजनों ने जिंदल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज 2 दर्जन से अधिक लोग निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी कार्यालय बड़ी संख्या में लोगों को नारेबाजी करते आता देख एसपी कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा गेट बंद कर दिया जिसके बाद गेट के सामने ही सडक़ पर बैठकर नारेबाजी करते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया। 

कुछ ही समय में विभाग के उच्च अधिकारी तथा कोतरा रोड थाना प्रभारी एवं कोतवाली थाना प्रभारी भी एसपी कार्यालय पर सूचना पाकर आए और प्रदर्शन कर रहे लोगों से पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बातचीत करने कार्यालय बुलाया तथा पूरे मामले की मौखिक जानकारी लेने के बाद परिजनों को मामले में संदेहजनक परिस्थितियों की लिखित शिकायत देने को कहा गया।

मृतक के पीडि़त पिता ने अपनी लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि 8 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे कोतरा रोड पुलिस द्वारा सूचना मिली की अजय यादव का मृत शरीर जिंदल पावर प्लांट के कोयला यार्ड के रोड किनारे मिला है। तो हम लोग कोतरा रोड थाना पहुंचे उस समय हम लोगों को मृतक के शरीर को देखने भी नहीं दिया गया उसके बाद बोला गया कि पीएम होगा उसके बाद देखने को मिलेगा। इस तरह 5 संदिग्ध बिंदुओं पर लिखित शिकायत देते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है। 

बहरहाल, परिजनों की शिकायत पर पुलिस विभाग ने संज्ञान लेते हुए परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मृतक की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से पर्दा उठ पाएगा। 


अन्य पोस्ट