रायगढ़

चार दुकानों में लगी आग, मची अफरा-तफरी
08-Dec-2022 8:01 PM
चार दुकानों में लगी आग, मची अफरा-तफरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 दिसंबर। खरसिया के पुराना रेलवे फाटक के पास स्थित चार दुकानों में बुधवार की सुबह अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र के पुराना रेलवे फाटक की फुटपाथ पर लगी 4 दुकान बुधवार की सुबह भीषण आग की चपेट में आ गई। जिसमें एक पान दुकान और तीन फल दुकानें शामिल हैं। सीसीटीवी फुटेज तथा आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 4:45 के करीब सफाईकर्मी की लापरवाही के कारण यह दुकानें जल गई है। दरअसल कूड़ा कचरा इक_ा करके यहां उसे आग के हवाले कर दिया जाता है। इस वजह से इस घटना घटी होगी।

हालांकि ऐसा तो लगभग हर दिन किया जाता हैं, परंतु बुधवार के तडक़े आग की लपटों ने चारों दुकानों को अपनी आगोश में ले लिया। आग में पूरी तरह नष्ट हो चुके दुकानों में पान दुकान के मालिक विनय ठाकुर हैं तथा फल दुकानों के मालिक आशीष शुक्ला, सुनील शुक्ला एवं जयकिशोर राठौर हैं।


अन्य पोस्ट