रायगढ़
फ्लाई ऐश डेम परिवहन के रास्ते को किया बंद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 जुलाई। रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के लारा में लगे एनटीपीसी प्लांट के खिलाफ क्षेत्र के लोगों ने एक बार फिर विरोध करना शुरू कर दिया है। इस बार यह मामला कंपनी के फ्लाई ऐश से जुड़ा हुआ है।
पूर्व में जहां ग्रामीणों के द्वारा एनटीपीसी के फ्लाई ऐश डेम जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया था। चूंकि सडक़ निजी जमीन पर थी, जिसका अधिग्रहण नहीं किया गया है। इससे नाराज भूस्वामी ने भू-विस्थापितों के साथ मिलकर रास्ते को खोदकर इस मार्ग में वाहनों के परिचालन में प्रतिबंद लगा दिया गया था।
ग्राम लारा के ग्रामीणों ने आज एनटीपीसी प्रबंधन को बस्ती होते हुए फ्लाई ऐश के परिवहन की अनुमति प्रदान नहीं किए जाने के संबंध में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।
पुसौर ब्लॉक के ग्राम लारा के ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि एनटीपीसी प्रबंधन बस्ती होते हुए फ्लाई ऐश के परिवहन की योजना बना रहा है जिससे गांव में भारी वाहनों का 24 घंटे रेलमपेल लगा रहेगा। एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा जिस रास्ते से फ्लाई ऐश परिवहन की योजना बना रहा है उस रास्ते पर प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी संचालित है, जिससे इस मार्ग में भारी वाहनों के परिचालन से किसी अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिये गांव के ग्रामीणों की मांग है की एनटीपीसी प्लांट को किसी भी हाल में फ्लाई ऐश परिवहन की अनुमति प्रदान नहीं की जाए।


