रायगढ़

मछली मारने गया युवक नाव से गिरकर नदी में बहा, मौत
25-Jul-2022 6:39 PM
मछली मारने गया युवक नाव से गिरकर नदी में बहा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 जुलाई।
तारापुर मांड नदी पुल के पास नाव से मछली मारने के दौरान तेज बहाव के कारण नाव से गिर जाने वाले युवक की लाश कई घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार गोताखोरों ने ढूंढ निकाली है।  

मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थिति ग्राम तारापुर मांड नदी पुल के पास शनिवार की शाम मछली मारने गया एक 30 वर्षीय युवक नान्हू निषाद तारापुर बताया जा रहा है, वह मांड नदी के तेज बहाव की वजह से अपनी नाव से नदी में जा गिरा। 

नदी में गिरने के बाद युवक करीब घंटे भर से बाहर नहीं आया। जिसके बाद इस युवक की खोज में कुछ ग्रामीण तैराक लग गए। परन्तु उन्हें भी सफलता नहीं मिली। इसी बीच घटना की सूचना कोतरा रोड थाना पुलिस को दी गई। घटना के बाद से मांड नदी पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।  गोताखोर व पुलिस द्वारा उक्त युवक की लगातार खोजबीन की जा रही थी। इसी दौरान घटना स्थल से कुछ दूरी पर उसकी लाश बरामद कर ली गई है।  
 


अन्य पोस्ट