रायगढ़

अनुष्का मिश्रा का सीबीएसई 12वीं बोर्ड में 95 प्रतिशत
25-Jul-2022 3:09 PM
अनुष्का  मिश्रा का सीबीएसई 12वीं बोर्ड में 95 प्रतिशत

सारंगढ़,  25 जुलाई।   सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा 12वी में स्थानीय अधिवक्ता आशीष मिश्रा की पुत्री अनुष्का मिश्रा  95 प्रतिशत आया हैं जो।झाड़सुडा के डी ए बी पब्लिक स्कूल की छात्र है जिसमें क्षेत्र में खुशी की लहर है और अपने माता पिता का नाम रोशन की है सभी उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। अनुष्का अपने सरलता का श्रेय अपने सिक्षको के साथ अपने परिवारजनों विशेस कर नाना नानी को देती है।
 


अन्य पोस्ट