रायगढ़

बैंक के डिप्टी मैनेजर के पेन का प. बंगाल में फर्जी तरीके से उपयोग
24-Jul-2022 3:19 PM
बैंक के डिप्टी मैनेजर के पेन का प. बंगाल में फर्जी तरीके से उपयोग

शिकायत पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज

रायगढ़, 24 जुलाई। इंडसइंड बैंक रायगढ़ के डिप्टी मैनेजर के पेन का पश्चिम बंगाल में फर्जी तरीके से उपयोग का मामला सामने आया है। शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया।
कल थाना सिटी कोतवाली में इंडसइंड बैंक शाखा रायगढ़ में कार्यरत डिप्टी मैनेजर विश्वानाथ प्रधान (33 वर्ष) लिखित आवेदन देकर धोखाधड़ी का रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि बीते सत्र का आयकर रिर्टन फाईल करने के लिए अपने सीए को पेन कार्ड व आवश्यक कागजात दिया। सीए आयकर प्रोसेस  कर जानकारी दिया कि मेरे पेन कार्ड नं. का दुरूपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कोलकाता पक्षिम बंगाल में फर्म खोलकर फर्जी तरीके से लेन देने किया है जिसका आयकर मेरे अर्जित धनराशि से कहीं ज्यादा है, इस कारण मैं अपना व्यक्तिगत लेन देन का वार्षिक आयकर रिर्टन फाईल नहीं कर पा रहा हूं। आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 419, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट