रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 जुलाई। घरघोड़ा पुलिस ने कल मुखबिर सूचना पर धरमजयगढ़ मेन रोड पर ग्राम कंचनपुर तिराहा पर गांजा डिलीवर करने ग्राहक का इंतजार करते 5 किलो गांजा के साथ आरोपी खालिद शेख को पकड़ा गया है।
पुलिस के अनुसार कल दोपहर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण मिंज को मुखबिर से सूचना मिली कि धरमजयगढ़ मेन रोड बायपास कंचनपुर तिराहा के पास एक व्यक्ति थैला में गांजा लेकर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर थाने से उप निरीक्षक एडमोन खेस हमराह स्टाफ के साथ कार्रवाई के लिये रवाना हुये।
मौके पर मुखबिर द्वारा बताये संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे कार्रवाई से अवगत कराते हुए पहले उसके आने का कारण एवं पहचान के संबंध में पहचान पत्र (आईडी) की मांग किये जिसके जवाब में संदेही बताया कि उसके पास न ही कोई आईडी है और न ही मोबाइल। संदेही और उसके थैला की तलाशी लेने पर उसमें 5 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 25,500 रूपये का मिला।
पूछताछ में आरोपी अपना नाम खालिद शेख (32) नई दिल्ली हाल मुकाम रायगढ़ (छ.ग.) बताया। साथ ही कबूल किया कि वह अवैध बिक्री के लिये गांजा बेचने घरघोड़ा आया था। आरोपी खालिद शेख पर थाना घरघोड़ा में 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।
शातिर अपराधी है पकड़ा गया गांजा तस्कर
आरोपी के संबंध में अंतराल के जिलों से जानकारी लेने पर आरोपी वर्ष 2015 में डकैती केस में शामिल था जिसे 7 साल की सजा हुई थी जो केन्द्रीय जेल बिलासपुर में निरूध था। आरोपी स्वयं को दिल्ली का रहवासी बता रहा है जो मुलत: बंगलादेशी है। आरोपी का दिल्ली व अन्य राज्यों में भी अपराधिक रिकार्ड है, जिसकी जानकारी संलग्न किया गया जा रहा है।