रायगढ़

बूस्टर डोज सभी को लगवाना अनिवार्य- संबित मिश्रा
24-Jul-2022 3:16 PM
बूस्टर डोज सभी को लगवाना अनिवार्य- संबित मिश्रा

रायगढ़, 24 जुलाई। शुक्रवार की शाम कमिश्नर संबित मिश्रा ने टाइम लिमिट की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारी अधिकारियों को अपने परिवार के सदस्यों को कोरोना बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। इसी तरह उन्होंने शासन के पत्रों का जवाब समय पर प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभाग को मार्क हुए लंबित पत्रों की जानकारी जल्द से जल्द बनाकर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रेषित पत्रों के जवाब समय पर प्रेषित होना चाहिए। इस पर किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर या समय सीमा पर  पत्रों के जवाब प्रेषित नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  
 


अन्य पोस्ट