रायगढ़
10 जुआरी पकड़ाए, 25 हजार की जब्ती
23-Jul-2022 5:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 जुलाई। खरसिया पुलिस ने तलवापार मंदिर के पास दबिश देकर 10 जुआरियों को पकड़ा। पुलिस ने जुए में लगी 24 हजार 700 रूपये की नगदी रकम भी जब्त की है।
पुलिस चौकी खरसिया की टीम कल शाम मुखबिर सूचना पर खरसिया के वार्ड नंबर 3 तलवापार मंदिर के पास कुछ जुआरियों के जुआ खेलने की सूचना पर चैकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम द्वारा हमराह स्टाफ के साथ जुआ फड की घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर 10 जुआरियों 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते पकड़े गए हैं जिनके फड एवं पास से नगद 24,700 एवं ताश की गड्डी जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे