रायगढ़

वाहन चालक की लापरवाही से एक मवेशी की मौत
22-Jul-2022 7:04 PM
वाहन चालक की लापरवाही से एक मवेशी की मौत

रायगढ़, 22 जुलाई। तमनार ब्लॉक अंतर्गत झिंकाबहल चौक पर गुरुवार की सुबह वाहन की चपेट में एक मवेशी की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना गुरुवार की सुबह तकरीबन 7 बजे की बताई जा रही है। इस दुर्घटना में जिंदल के सी.एच.पी. नामक कोयला भंडार से अनगिनत तेज रफ्तार से चलने वाले भारी वाहनों से ओवर लोड कोयला व फ्लाईएश भर कर रोड़ में बेतहाशा बेलगाम लापरवाही पूर्ण चलाया जा रहा है जिससे लोग एवं पशु आय दिन वाहनों की चपेट में आ कर मौत के आगोश में समाते जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट