रायगढ़

सात साल से फरार वारंटी आरपीएफ के हत्थे चढ़ा
21-Jul-2022 8:52 PM
सात साल से फरार वारंटी आरपीएफ  के हत्थे चढ़ा

रायगढ़, 21 जुलाई। रेल्वे फाटक के बंद बूम को तोडक़र सात साल से फरार चल रहे एक ट्रक ड्राइवर को रेसुब रायगढ़ की विशेष टीम ने आरोपी के घर में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है।       

   
इस संबंध में रेसुब रायगढ़ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में  धारा 160 (2) रेल अधिनियम रेल्वे फाटक के बूम को तोडक़र भागे पप्पू चौहान (34) कलमीडिपा थाना कोतरारोड के खिलाफ रेल्वे न्यायालय बिलासपुर से अस्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था।

सहायक उपनिरीक्षक संतराम अंनत और हेडकांस्टेबल पीआर जगत की टीम ने 20 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर उसको घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया और पोस्ट लेकर आये उक्त सात साल से फरार वारंटी को वारंट सहित 20 जुलाई को ही माननीय विशेष रेल्वे मजिस्ट्रेट बिलासपुर के न्यायालय में पेश किया।
 


अन्य पोस्ट