रायगढ़

7वां वेतनमान लेने शा. कर्मियों की कलमबंद हड़ताल 25 से
21-Jul-2022 8:52 PM
7वां वेतनमान लेने शा. कर्मियों की कलमबंद हड़ताल 25 से

25 से 29 तक छुट्टी पर रहेंगे कर्मचारी 

प्राचार्य को आवेदन देकर मांगा अवकाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जुलाई।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश भर के कर्मचारी आगामी 25 से 29 जुलाई तक कलम बंद हड़ताल की तैयारी में है। यह उनकी तीसरे चरण की हड़ताल होगी जिसके लिए शासकीय डिग्री कॉलेज के करीब 40 कर्मचारियों ने प्राचार्य को लिखित आवेदन देकर 5 दिनों के अवकाश की मांग की है।

बीते कुछ माह से शासकीय कर्मचारियों फेडरेशन के द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर वेतनमान सातवें वेतनमान का लाभ और मकान भत्ता उपलब्ध कराया जाए जिसका अब तक राज्य सरकार द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है ऐसे में शासकीय कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन समय-समय पर अपनी मांग को पूरी कराने के लिए कलम बंद हड़ताल कर रहा है। 

अवकाश के लिए आवेदन देने वालों में डॉ एमके प्रधान, डॉ एके मेहर, डॉ एके पाणिग्रही, डॉ सी सी मिश्रा, डॉ प्रीति षड़ंगी , डॉ आनंद शर्मा समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट