रायगढ़

एमआईसी की बैठक में 27 एजेंडे पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जुलाई। बुधवार की शाम मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। इसमें 27 एजेंडा पर चर्चा की गई। बैठक में 80 लाख रुपए की लागत से शहर के सडक़ों की मरम्मत करने का निर्णय लिया गया।
शाम 4 बजे से मेयर जानकी काटजू की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक शुरू हुई। सबसे पहले खर्राघाट से केलो ब्रिज तक 1 करोड़ 63 लाख की लागत से सीसी सडक़ मरम्मत कार्य की स्वीकृति दी गई। इसी तरह एक करोड़ चार लाख की लागत से त्रिमूर्ति केलो ब्रिज से सीजीएम ऑफिस तक सडक़ मरम्मत निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई। 17 एमएलडी फिल्टर प्लांट से गोवर्धनपुर पुलिया तक 83. 45 लाख की लागत से सडक़ निर्माण एवं मरम्मत कार्य की स्वीकृति दी गई।
मंत्री परिषद के आदेश अनुसार आवास एवं पर्यावरण विभाग मंत्रालय अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित 3 आवासीय टावर कॉलोनी का हस्तांतरण निगम पक्ष में करने की स्वीकृति दी गई। इसमें जूट मिल परमहंस टावर 40 नग ईडब्ल्यूएस प्रकोष्ठ भवन, अटल विहार छोटे अतरमुड़ा टावर 40 एमआईजी प्रकोष्ठ भवन, वी. डी. मिश्रा परिसर चांदमारी 10 एम आई जी व 20 एच आई जी एवं 15 दुकान प्रकोष्ठ भवन शामिल है।
वार्ड क्रमांक 1 से 38 तक करीब 80 लाख रुपए की लागत से सडक़ों की मरम्मत एवं निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई। इसी तरह जूटमिल मेन गेट से छठघाट तक भी सडक़ निर्माण की स्वीकृति दी गई। वार्ड क्रमांक 48 में रंजन मालाकार घर से सतपथी घर तक 2 लाख 50 हजार व भरत साहू घर से नाला तक आरसीसी नाली निर्माण लागत 2 लाख 80000 की स्वीकृति की पुष्टि की गई। इसी तरह 9 स्थलों में सडक़ निर्माण मरम्मत के लिए 17 करोड़ 31 लाख एवं शहर के पुराने बसा क्षेत्र में उच्चस्तरीय पानी टंकी निर्माण के लिए लागत 8 करोड़ 41 लाख 15 वें वित्त से मांग करने की पुष्टि की गई। सभापति के लिए आवंटित वाहन की मरम्मत, कबाड़ विक्रय से प्राप्त राशि से महापौर के लिए वाहन क्रय करने व आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर वेटिंग लिस्ट से नियुक्ति करने एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति के एजेंडा पर चर्चा करते हुए इसकी स्वीकृति दी गई।
वार्ड क्रमांक 01 से 48 तक सडक़ एवं आरसीसी नाली, सीसी सडक़ के 40 कार्यों को 15 वे वित्त से मांग करने स्वीकृति दी गई। बैठक में एजेंडा से संबंधित एमआईसी सदस्यों द्वारा किए गए प्रश्नों के उत्तर कमिश्नर संबित मिश्रा ने दिए। बैठक में एमआईसी सदस्य शेख सलीम नियारिया, संजय देवांगन, संजय चैहान रत्थू जायसवाल, प्रभात साहू, विकास ठेठवार, रमेश भगत, राकेश तालुकदार, लक्ष्मी मिरी, अनुपमा शाखा यादव सहित उपायुक्त सुतीक्षण यादव व निगम के विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।