रायगढ़

मामूली विवाद: दोस्त पर ब्लेड से जानलेवा हमला
21-Jul-2022 8:34 PM
मामूली विवाद: दोस्त पर ब्लेड  से जानलेवा हमला

रायगढ़, 21 जुलाई। चक्रधर नगर क्षेत्र के आईटीआईटी कॉलोनी में बुधवार की  दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दो दोस्त किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए और एक ने दूसरे पर ब्लेड से प्राणघातक हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद पुलिस इस मामले के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलोनी में बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे अनिल राज (27) और आईटीआई कॉलोनी के ही रहने वाले विशाल गुप्ता (27) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते विशाल ने अनिल के गले पर ब्लेड से प्राणघातक हमला कर दिया। गनीमत है कि गले जैसे नाजुक जगह ब्लेड के वार से पीडि़त युवक को सामान्य चोट पहुंची, अन्यथा गले की नस कट जाने की स्थिति में युवक के प्राण संकट में पड़ सकते थे। 

इस घटना की सूचना के बाद चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई है जहां उससे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा अनिल और विशाल दोनों अच्छे दोस्त हैं और साथ में ही पेटिंग का काम करते थे। 

पुलिस के अनुसार किसी प्रकार के लेन देन को लेकर इन दोनों के बीच वाद विवाद हुआ और बात बढ़ जाने की स्थिति में मामला यहां तक आ पहुंचा।  
 


अन्य पोस्ट