रायगढ़

नाबालिग से रेप, मुख्य आरोपी व सहयोगी गिरफ्तार
21-Jul-2022 8:32 PM
नाबालिग से रेप, मुख्य आरोपी व सहयोगी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जुलाई। 
नगर में फिर एक नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया है। बालिका को घर में अकेली जानकर दो दोस्तों ने पूरे प्लान के साथ घटना को अंजाम दिया और फरार होने की फिराक में थे, इसी दौरान पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।  

मंगलवार की शाम लगभग 7:30 बजे केजीएच अस्पताल रायगढ़ से थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक किरण गुप्ता को सूचना मिली कि थाना चक्रधरनगर क्षेत्र की एक बालिका (12 वर्ष) उसके परिजनों के साथ अस्पताल आई है। बालिका अपने साथ बलात्कार होना बता रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी चक्रधरनगर अपने स्टाफ के साथ के.जी.एच. अस्पताल पहुंची।

निरीक्षक किरण गुप्ता बालिका से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बालिका ने बताया कि शाम करीब 6 बजे घर में अकेली थी। पापा, मम्मी और घर के लोग बाहर गये थे। वह कमरे में सोई थी, तभी बाहर से आवाज आई तो दरवाजा खोलकर बाहर निकली तो दो लडक़े घर के बाथरूम से अचानक निकले, दोनों लडक़े मुंह में स्कार्फ बांधे थे जो धक्का-मुक्की किये, उनमें से एक लडक़ा मोटा था और दूसरा लडक़ा पतला था। मोटा लडक़ा के हाथ के पंजे के उपर गोदना से विशेष निशान बना था। पतला लडक़ा मेरे साथ गलत काम किया उसके बाद दोनों भाग गये। 

बालिका ने बताया कि दोनों लडक़ों का आवाज जाना पहचाना और मोहल्ले का लगा। बालिका लडक़ों के कद काठी से मोटा लडक़ा को मोहल्ले के बंटू और पतला लडक़ा को नानू होना बताते हुए एक ही लडक़े ने ही गलत काम करना बताया गया। बालिका की रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में आरोपियों के विरूद्ध धारा 376,323,34 एवं 4 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। के.जी.एच. से बालिका को बेहतर इलाज के लिये एम.सी.एच. में भर्ती कराया गया, जहां महिला डॉक्टर द्वारा उसका मुलाहिजा इत्यादि किया गया है।

अपराध पंजीबद्ध के बाद थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए तत्काल बालिका के बताये अनुसार उसके मोहल्ले आसपास रहने वाले संदेहियों के उम्र, कद काठी के लडक़ों को बालिका के समक्ष पेश किया गया जिनमें से दो लडक़ों को बालिका स्पष्ट रूप से पहचान की, जिसमें मोटा लडक़ा को मोहल्ले का बंटू यादव तथा पतला लडक़ा नानू यादव के रूप में पहचान कर बताई कि नानू यादव के द्वारा अनैतिक कार्य किया गया और बंटू यादव घटना समय पकड़ा हुआ था।  मामले के मुख्य आरोपी नानू उर्फ प्रदीप यादव (22) एवं उसके सहयोगी आरोपी बंटू उर्फ राजेन्द्र यादव (25) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट