रायगढ़

महिला से गैंगरेप, एक ही परिवार के 3 गिरफ्तार
20-Jul-2022 4:51 PM
महिला से गैंगरेप, एक ही परिवार के 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जुलाई। 
खरसिया के जोबी चौकी क्षेत्र की एक महिला से सामूहिक रेप का मामला सामने आया है। दरअसल, रेप  के आरोप में जेल में निरुद्ध विचाराधीन कैदी की तीसरी पत्नी ने एक ही परिवार के 3 लोगों पर रात को आंगन से उठाकर खेत ले जाते हुए गैंग रेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह मामला खरसिया थानांतर्गत का है।

खरसिया थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि जोबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने सामूहिक रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। वहीं घटना में शामिल तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मामला अभी जांच में है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोबी चौकी क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्ष की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि विगत 13 जुलाई की रात तकरीबन 10 बजे वह अपने घर के बाहर बाथरूम के लिए निकली थी। इस दौरान एक ही परिवार के दो सगे भाई सहित तीन लोगों ने अकेली देखकर उसे दबोच लिया और उसका मुंह दबाते हुए उसे गांव से दूर एक खेत में ले गए। सूनसान स्थल में तीनों आरोपियों ने महिला से सामूहिक रेप की घटना को अंजाम दिया। यही नहीं, आरोपियों ने रेप की जानकारी किसी को बताने पर पीडि़ता सहित पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी भी दी थी।

पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने जोबी के रहने वाले निर्मल सिंह कंवर उर्फ निर्मल सिंह राठिया (50) और उसके बड़े भाई रथराम राठिया (58) के साथ रामलाल राठिया (46) को गिरफ्तार करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।  


अन्य पोस्ट