रायगढ़

हत्या को आत्महत्या बताने लटका दिया पेड़ पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जुलाई। पुसौर के ग्राम लोहाखान में काजूबाड़ी पर मिले अधेड़ व्यक्ति के संदिग्ध शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक के दोनों चचेरे भाईयों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सामिलाती जमीन से खाद के ऋण के लिये सहमति नहीं देने के कारण दोनों भाईयों ने अपने चचेरे भाई की न केवल हत्या कर दी बल्कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने के इरादे से उसे काजू पेड़ में ले जाकर टांग दिया। ताकि प्रकरण फांसी का लगे। पूरे मामले की जांच के बाद हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने दोनों आरोपी चचेरे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहाखान में घटित इस मामले में मृतक की पत्नी ने उसके चाचा ससुर के दो लडक़ों पर हत्या का संदेह कर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पुसौर थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा गवाहों के बयान, घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलन कर दोनों आरोपी शिवा भोय (40), जितेन्द्र भोय (30) को हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ में दोनों उसके चचेरे भाई उदेराम भोय (50) की हत्या करना कबूल किया गया है। दोनों अपने स्वीकारोति बयान में बताये कि उनका सम्मिलाती खाते की भूमि से खाद के लिये ऋण निकालने की बात उदेराम से बोले थे जिस पर उदेराम सहमत नहीं था। दोनों उदेराम को उसके घर पर ही जान से मारने की धमकी दिये थे, जिसे उदेराम की पत्नी भी सुनी थी। 15 जुलाई की शाम उदेराम घर से तालाब की ओर निकला था जिसे अकेले देखकर पास के खेत में ले जाकर मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दिये, शव उसी खेत में पड़ा रहा।
दूसरे दिन दोनों एक वायर को शव के गले में बांध कर खींचते काजू बाड़ी लेकर गये, जहां एक गमछे से शव को काजू पेड़ से लटकाकर वापस घर आ गये। आरोपियों के मेमोरेण्डम पर घटना समय पहने आरोपियों के कपड़ो तथा मौके पर एक वायर जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों को आज हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।